बाघ के हमले में साइकिल सवार वृद्ध की मौत, ग्रामीणों में रोष

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में वन्यजीव और मानव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा वन रेंज के चकरपुर में बाघ ने साइकिल सवार को निवाला बना लिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। 

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम मेले की तैयारियों का कुमाऊं कमिश्नर व पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा

जानकारी के अनुसार चकरपुर प्लांटेशन निवासी वृद्ध प्रेम चंद(70) को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। वह मंगलवार को सुबह तड़के अपने घर से बाजार आने के लिए निकले थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू की गई। इस  दौरान उनका अधखाया शव बरामद हुआ। इसकी सूचना पर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: कैंची धाम के लिए बने स्थायी ढांचा, भीड़ नियंत्रण होगा सख्त

सूचना मिलने पर वन विभाग और चकरपुर पुलिस चौकी के जवान घटना स्थल पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। बता दें कि लंबे समय से इस इलाके में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है ,कुछ समय पहले भी इस इलाके में वन्य जीव हमले में एक अन्य ग्रामीण की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग बाघ के हमले में घायल हो चुके है। 

Ad_RCHMCT