भारत विकास परिषद् शाखा रामनगर द्वारा तीज महोत्सव……. साक्षी अग्रवाल बनी तीज क्वीन…….

ख़बर शेयर करें -

भारत विकास परिषद् शाखा रामनगर द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम हुंडीवाल गार्डन में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रांतीय ग्राम विकास संयोजक श्री कमल किशोर सिंघल, प्रतियोगिता की निर्णायक मण्डल डॉ रीना सिंघल और श्रीमती कविता अग्रवाल, संयोजिका श्रीमती प्रिया अग्रवाल सह संयोजिका श्रीमती दीप्ति गुप्ता व श्रीमती दीप्ति अग्रवाल द्वारा भारत माता और स्वामी

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों के बदले कार्य क्षेत्र

विवेकानंद जी के चित्रोंन्मुख दीप प्रज्जवलित कर, वन्देमातरम गायन और ऋषिता बंसल द्वारा गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया,कार्यक्रम में कपल गेम,बच्चों के गेम और हाउजी के साथ महिलाओं द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) यहाँ गोली मारकर युवक की हत्या,इलाके में सनसनी

तीज क्वीन का खिताब साक्षी अग्रवाल ने हासिल किया। पूरे परिषद् परिवार द्वारा तीज महोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।