चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर शहर के छोटे बॉलीवुड कलाकार सोमांश सिंह डंगवाल पुत्र सभासद भुवन सिंह डंगवाल एक टीवी शो में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं,जैसा कि सभी जानते हैं बॉलीवुड के छोटे कलाकार सोमांश डंगवाल जो आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है, खुद की मेहनत और लगन की वजह से बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके हैं, पिछले दो सालों से वह बॉलीवुड परिवार का हिस्सा है और आज कई टीवी सीरियल्स,मूवी,वेब सीरीज और ऐड में काम कर चुके हैं, बड़े-बड़े चैनल हो या प्रोडक्शन हाउस में सोमांश की अपनी एक खासी पहचान है।
सोमांश के पिछले दो वर्षों में चले आ रहे कई टीवी सीरियलों में काम करते हुए अब दंगल चैनल पर कार्यक्रम किचन की जंग, दंगल फैमिली के संग मे एक जज कि भूमिका मे काम कर रहे है,उनके पिता भुवन सिंह डंगवाल सभासद नगरपालिका रामनगर से बातचीत करते हुवे बताया गया की,सोमांश के लिए यह उपलब्धि बहुत बड़ी है अपनी उम्र में सबसे छोटे कलाकार होने के बावजूद किसी कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाना अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है, लोग जहां आज किरदार वह भूमिका निभा रहे हैं वहीं सोमांश इस छोटी सी उम्र में जज की भूमिका पूर्ण कर रहे है, जो उनके भविष्य में उनके लिए एक मील का पत्थर भी साबित होगी।
हम सोमांश की इस उपलब्धि पर बहुत ज्यादा प्रसन्न है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं,साथ ही आप सभी पत्रकार बंधुओ का भी धन्यवाद अदा करते हैं कि आप सभी के द्वारा जो सहयोग सोमांश को प्राप्त हुआ है शायद उसी की वजह से आज लगभग पूरे विश्व व देश में सोमांश को लोग पहचानते है।