Corbetthalchal काशीपुर
02 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान व मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में दिनांक 20-10-2025 को कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग 01 अभियुक्त को आचार फैक्ट्री मोड़ से
प्रतापपुर गांव की ओर 200 मीटर आगे मोटर साइकिल नंबर यूके 18पी- 1029 में अवैध रूप से गांजे का परिवहन करते हुए पकड़ा गया तथा मौके पर अभियुक्त के कब्जे से एक भूरे रंग के बैग के अंदर कुल 2.036 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामदगी माल व गिरफ्तारी अभियुक्त के आधार पर कोतवाली काशीपुर में अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर नंबर 449/25 धारा 8/ 20/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
१- अजय सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी रम्पुरा कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर
बरामदगी का विवरण
1- एक भूरे रंग के बैग के अंदर 2.036 किलोग्राम गांजा
2-अवैध गांजा के परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल नं0 यूके 18पी- 1029
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक श्री सौरभ भारती
2-उप निरीक्षक श्री देवेंद्र सामन्त
3-कांस्टेबल दीपक जोशी
4-कांस्टेबल इन्द्र कुमार
5-कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार




