सुभाष गोला का कालेज पहुंचने पर हुआ स्वागत………

ख़बर शेयर करें -

राजकीय इंटर कालेज ढेला में सहायक अध्यापक पद कर कार्यरत सुभाष गोला के कर्मचारी शिक्षक संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर आज कालेज पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान हुई बैठक को संबोधित करते हुए उत्तरांचल(पर्वतीय)कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने कहा वर्तमान में कर्मचारी शिक्षकों की समस्यायों में इजाफा होते चले जा रहा है,सरकार और विभागीय अधिकारी कार्मिकों की समस्याओं का हल करने के बजाय उत्पीड़न का रास्ता  अख्तियार कर रहे हैं ऐसे में एकजुट हो इसका मुकाबला करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग' के अन्तर्गत रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की दी बड़ी अपडेट,पढ़े

अपने वक्तव्य में सुभाष गोला ने कहा कि वे ईमानदारी और अपनी पूरी क्षमता से कर्मचारी शिक्षकों के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे।इस मौके पर
प्रधानाचार्य श्री राम यादव,मनोज जोशी,हरीश चंद्र आर्य,महेंद्र आर्य,शैलेंद्र भट्ट,बालकृष्ण चंद,प्रदीप शर्मा,संजीव कुमार,श्रवण कुमार मौजूद रहे।