डीएसडब्ल्यू बोर्ड की बैठक में छात्र हितों पर मंथन, लिये ये अहम निर्णय

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। डीएसबी परिसर में आज अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) कार्यालय में नवनियुक्त डीएसडब्ल्यू बोर्ड की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में सभी प्रवेशित छात्र-छात्राओं की लिस्ट बनाने, होस्टल एडमिशन, खेलकूद, और डीएसबी के विभिन्न कक्षाओं के टॉपरों को सम्मानित करने के विषय पर व्यापक चर्चा की गई। कुलपति के अनुमोदन के बाद समुचित कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम- इन जिलों में बन रही बारिश की संभावनाएं

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएसडब्ल्यू प्री संजय पंत ने सभी का स्वागत किया और कहा कि बोर्ड छात्र-छात्राओं को दिक्कत न हो, इसके लिए रचनात्मक प्रयास करेगा। 

यह भी पढ़ें 👉  चैकिंग में कार से बरामद हुए हजारों के नकली नोट, एक गिरफ्तार

इस बैठक में सहायक डीएसडब्ल्यू प्रो आरसी जोशी, प्री ललित तिवारी, प्रो नीलू लोधियाल, प्री गीता तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर रितेश साह, डॉक्टर महेश आर्य, डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर शिवांगी, डॉक्टर दीपिका पंत, डॉक्टर हर्ष चौहान आदि उपस्थित रहे।