हल्द्वानी। जुजित्सु एशोसिएसन ऑफ़ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड स्टेट जुजित्सु चैंपियनशिप 2023 का समापन हो गया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी नैनीताल के खिलाड़ियों ने ज़बर्दश्त प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक जीतकर राज्य चैंपियन का ख़िताब जीता।
ऊधम सिंह नगर द्वितीय एवं देहरादून ज़िले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोमवार को हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्शल आर्ट के प्रचलित खेल जूजित्सु प्रतियोगिता के अंतिम मुक़ाबलों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुव रौतेला ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज जूजित्सु मार्शल आर्ट के खिलाड़ी प्रदेश के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर ओर पदक जीतकर राज्य का लगातार मान बढ़ा रहे हैं। जो की गौरव कि बात है ।
जूजित्सु खेल की लोकप्रियता एवं राज्य के खिलाड़ियों की मेहनत को देखते हुए उन्होंने इस खेल को ३८ वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने के यथासंभव प्रयास करने की बात भी कही। ताकि मुख्यमंत्री के टॉप १० में आने के सपने को पूरा किया जा सके ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल एवं संचालन कार्यकारी निदेशक सतीश जोशी ने किया। उक्त राज्य प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ी 24 एवं 25 फ़रवरी 2024 को देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय खेल परिसर में जुजित्सु एशोसियेसन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जुजित्सु चैंपियनशिप- 2024 में उत्तराखण्ड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर ज़िला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, उप ज़िला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, मुख्य निर्णायक ऋषिपाल भारती, सिराज अहमद, देवेंद्र बिष्ट, एशियन खिलाड़ी नव्या पांडेय, कमल सिंह ,प्रज्ञा जोशी, विनोद लखेरा, किशोर सिंह, नीलेश जोशी सहित दर्जनों अतिथि एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।