Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों मे तीन घंटे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather


Uttrakhand weather-राज्य मे चल रहे शुष्क मौसम के बीच मौसम के तापमान मे कुछ बढ़ावत हुई है राज्य के पहाड़ी इलाकों मे मौसम मे कुछ परिवर्तन दिख रहा है वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों मे कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand STF को “ऑपरेशन प्रहार” की बड़ी सफलता: CBI-ED अधिकारी बनकर 1.3 करोड़ की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग के तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सायं 5:00 बजे से रात्रि 8:00 राज्य के राज्य के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना का येल़ो अलर्ट चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

वहीं चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है।Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Ad_RCHMCT