Uttrakhand weather-इन इलाकों मे तेज हवाओं के साथ वर्षा और ओलावृष्टि की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Haridwar weather weather

Uttrakhand weather-राज्य में एक बार फिर मौसम बिगड़ने की संभावना दिखाई दे रही है।मौसम विभाग ने कही जिलों में गर्जन के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  धर्म और न्याय की रक्षा में साहिबजादों का बलिदान अतुलनीय: सीएम धामी

राज्य के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के नैनीताल,चम्पावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा,गर्जन के साथ वर्षा तथा शेष जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी का अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

चेतावनी (अलर्ट) राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि झोंकेदार हवाएँ (40-50 kmph) चलने की संभावना है।Uttrakhand weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Haridwar weather weather

Ad_RCHMCT