बिग ब्रेकिंग:-लाइसेंसी रायफल चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,रामनगर निवासी युवक सहित 02 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में लाइसेंसी रायफल चोरी का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा, 02 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में।

रविवार को आरिन्दा किरन सरदार पुत्र नकुल सरदार निवासी वार्ड न0 3 थाना ट्राजिट कैम्प में उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत शनिवार की रात्रि मे स्वंय के घर से लाईसेन्सी 315 बोर रायफल न0 AB1500778  को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना ट्राजिट कैम्प मु0 FIR N0 – 336/23 U/S 380 IPC  का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-यहाँ फैक्ट्री मे लगी आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,देखिये VIDEO

उपरोक्त चोरी की लाईसेंसी रायफल को बरामद करने व अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिह नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर व  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व दिनांक 14-11-2023 को पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेजो के अवलोकन करने पर तथा मुखबिर की सूचना पर रामबाग दिनेशपुर से अभियुक्त

(1)मिथुन कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी मालधन चौड नंबर 08 थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 33 वर्ष हाल निवासी रामबाग़ दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर ।

यह भी पढ़ें 👉  जाम में रेंगती नजर आई उत्तराखंड परिवहन की बसें, कई घंटे आने-जाने में लेट हुई

(2)दिलीप राय पुत्र दीपक राय निवासी रामबाग दिनेशपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष ,के कब्जे से एक अदद लाईसेन्सी 315 बोर रायफल न0 AB1500778  को अभियुक्त दिलीप राय के घर से बरामद कर अभियोग मे धारा 457/411/34 भा0द0वि0 कर बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त गण को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।