बिग ब्रेकिंग-ऊoसिoनo पुलिस को मिली बड़़ी सफलता,अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,1 गिरफ्तार,तमंचे, रिवाल्वर,बन्दूक बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी के निर्देशन में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़।
गदरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा।
अवैध हथियारों की फैक्ट्री के संचालक पर दर्ज हैं 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमें।
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद मे सक्रिय अपराधियो के विरूद्द अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर, तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध असलाह बनाने व रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे तीन टीमे बनाकर शातिर अभियुक्त के विरूद्ध शुक्रवार को ग्राम आर्यनगर में खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेडो के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त मेहर सिह पुत्र स्व0 जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से अवैध रूप निर्मित भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये मौके से पकडा गया अभियुक्त मेहर सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसकी अच्छी खासी आपराधिक इतिहास है ।
अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह,उसका पुत्र महेन्द्र तथा उसकी बुआ का लडका दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह मिलकर अवैध अस्लाह बनाने का काम करते है , दर्शन सिह इन अस्लाहो को बनाने मे इसका पार्टनर है ।इसका लडका महेन्द्र सिह हमारे द्वारा निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को बनाकर ग्राहको को बेचता है। हम लोग असलाह बनाकर रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर ,7 कालाढूंगी आदि स्थानों में 5-5 हजार रुपये प्रति तमंचे से हिसाब से बेचते है। महेन्द्र सिह व दर्शन सिह के बारे मे पूछने पर यह नही बता सका कि इस समय वह कहाँ है।
चूकि अभियुक्त मेहर सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण बरामद हुई है अतः अभियुक्त को इसके जुर्म अन्तर्गत धारा-3/5/25/27 शस्त्र अधिनियम से अवगत कराते हुए दिनांक 29.12.2023 को समय 22.20 बजे हिरासत पुलिस तथा माल को कब्जे पुलिस लिया गया बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO-304/2023 U/S 3/5/25/27 ARM ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदा माल का विवरण- (कुल 11 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरण )
1. 04 तंमचे 315 बोर
2. 04 तंमचे 12 बोर
3. 01 देशी रिवाल्वर .32 बोर
4. 02 देशी बन्दूक 12 बोर
5. 08 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद 12 बोर के जिन्दा कारतूस
6 अस्लहा बनाने के उपकरण
(1) नाल लोहा 15 बोर – 07, (2) लोहे का गुटका, (3) लोहा आरी-01, (4) लोहे डाई की जो लकडी के फ्रेम में कसी है-01, (5) लोहे का प्लास-02, (6) पेचकस-02, (7)लोहे की छैनी-03, (8) लोहे का हथौडा-02, (9) लोहे की सुमी-01, (10)गोल रेती -01, (11) चौडी रेती-01, (12) सडांसी-02, (13) चाकू-01, (14)ब्रुश-01, (15) लोहे की फुकनी-02, (16) लोहे की पत्ती (छोटी-बडी)-17, (17) तीन छापे लोहे की, (18) एक लकडी की चाप, (19)ट्रीगर-03, (20)रिपिट -03, (21)ड्रील राँड-03, (22) रिंच 01, (23) ड्रील मशीन हाथ वाली-01
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –
1. मेहर सिह पुत्र स्व0 जीवन सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधमसिहनगर
अभियोग से संबन्धित अन्य अभियुक्त का विवरण –
1. दर्शन सिह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधमसिहनगर।
2. महेन्द्र सिह पुत्र मेहर सिह निवासी उपरोक्त