बड़ी खबर-ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ऊधमसिंहनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ऊधमसिंहनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल छह अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि चार अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।
29 मई को उजागर हुआ मामला
29 मई 2025 को हरबंस लाल नामक व्यक्ति ने भारतीय स्टेट बैंक, किच्छा रोड शाखा, रुद्रपुर में ₹49,999.99 की साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना रुद्रपुर में FIR NO-254/2025, धारा 318(4) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
तेजतर्रार पुलिस टीम ने किया खुलासा
एसएसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने साइबर सेल और सर्विलांस की मदद से गहन जांच शुरू की। विवेचना में पाया गया कि पीड़ित के खाते से निकाली गई राशि IDBI बैंक के खाते में ट्रांसफर हुई थी, जो मनोज सैनी के नाम पर है।
30 मई को काशीपुर से मनोज सैनी और अजय सैनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ कि इनके खाते व दस्तावेज साइबर ठगों को किराए पर दिए गए थे।
गैंग के दो और सरगना दबोचे गए
05 जून को पुलिस ने मुरादाबाद (उ.प्र.) से पोरस कुमार उर्फ पुष्पेन्द्र और सत्यपाल सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि वे अपने साथियों विशुराज मौर्या, रोहित कुमार और रितिक सोलंकी के साथ मिलकर करंट अकाउंट किराए पर लेकर साइबर ठगी करते थे।
विशाल नेटवर्क का खुलासा, और गिरफ्तारियां
सत्यपाल की निशानदेही पर काशीपुर रोड से रितिक सोलंकी और विशुराज मौर्या को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण, बैंक दस्तावेज, QR स्कैनर, ATM कार्ड, मोबाइल, पासबुक और वाहन जब्त किए गए।
संगठित साइबर अपराध में धारा जोड़ी गई
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे देश के विभिन्न हिस्सों में फैले साथियों के साथ मिलकर संगठित रूप से करोड़ों की साइबर ठगी करते थे। अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में धारा 3(5), 111 BNS जोड़ी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
• सत्यपाल सिंह (मुरादाबाद, उ.प्र.)
• पोरस कुमार उर्फ पुष्पेन्द्र (मुरादाबाद, उ.प्र.)
• रितिक सोलंकी (आगरा, उ.प्र.)
• विशुराज मौर्या उर्फ व्योम (बिजनौर, उ.प्र.)
• मनोज सैनी (काशीपुर, उधमसिंहनगर)
• अजय सैनी (काशीपुर, उधमसिंहनगर)
फरार आरोपी
• रोहित कुमार (मुरादाबाद)
• बसंत (आगरा)
• रोहित सोनी (ग्वालियर)
• शेरु चौहान (ग्वालियर)
बरामदगी
• 09 मोबाइल फोन
• 15 सिम कार्ड
• 13 चेक बुक, 21 भरे हुए चेक
• 04 पासबुक
• 12 ATM कार्ड
• 02 QR स्कैनर
• 01 एयरटेल डोंगल
• 01 डायरी
• 01 मोटरसाइकिल व 01 स्विफ्ट कार
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरे अभियान में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की त्वरित कार्रवाई व समन्वय प्रशंसनीय रही। इसमे प्रमुख भूमिका निभाई:
• व0उ0नि0 ललित मोहन रावल
• उ0नि0 प्रदीप कोहली
• उ0नि0 प्रियांशु जोशी
• म0उ0नि0 रीता चौहान (साइबर सेल)
• म0का0 ज्योति चौधरी
• म0का0 पूजा
• का0 कैलाश तोमक्याल (SOG)
• ग्राम प्रहरी देवेंद्र शर्मा
(पूर्ण सूची पूर्व विवरण में)
एसएसपी ने किया नकद इनाम की घोषणा
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफल कार्रवाई पर टीम को ₹5000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है। यह पुरस्कार टीम की मेहनत और तत्परता का प्रतीक है।

Ad_RCHMCT