बड़ी खबर-(उत्तराखंड) चोरी की गयी बुलेट व गिटार के साथ चोर मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चोरी में संलिप्त अभियुक्त को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गया गिरफ्तार, उसके कब्जे से चोरी की गयी बुलेट व गिटार को किया गया बरामद

बुलेट चोरी की घटना को थाना अगस्त्यमुनि पुलिस ने एक चुनौती के रूप में लेकर, एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन व सीओ रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में मैनुअल पुलिसिंग व तकनीक की मदद से अभियुक्त तक पहुंचने में पायी कामयाबी

Corbetthalchal-एक सप्ताह पूर्व  मोहित सजवाण पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्राम भटवाडी (सुनार) थाना अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग ने दिनांक 30.03.2025 की रात्रि को होटल श्री हरीओम स्थान चन्द्रापुरी में सडक के किनारे खडे वाहन संख्या यू.के. 13-8384 बुलेट को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना अगस्त्यमुनि पर तहरीर दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अगस्त्यमुनि पर मु0अ0स0 13/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना  अपर उपनिरीक्षक जावेद अली के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान धाम: जहां बजरंग बली के नौ स्वरूप और बारह लीलाओं के होते हैं दर्शन

आमतौर पर शान्त पहाड़ी वादियों में इस प्रकार के अपराध कम देखने को मिलते हैं व सामान्यतया लोग अपने घर या प्रतिष्ठान के बाहर अपने वाहन को लॉक करके पार्क करते हैं। इस प्रकार के अपराध को गम्भीरता से लेते हुए एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत के नेतृत्व में चोरी हुई बुलेट की बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व पतारसी, सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करते हुये एवं सर्विलांस टीम व मुखबिर की मदद से इस अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त को स्थान सिम्भावली जिला मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से उक्त पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित बुलेट यू.के. 13 8384 व जनपद के ही थाना ऊखीमठ पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 11/2025 धारा 305, 331(4) भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित गिटार की बरामदगी की गयी तथा थाना अगस्त्यमुनि पर पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी है।

अभियुक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरान्त मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी (जिला चमोली) भेजा गया है।
रुद्रप्रयाग पुलिस की इस कार्यवाही पर स्थानीय स्तर पर लोगों द्वारा सराहना की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का कहरः बारिश, ओलावृष्टि के बीच आई ये अपडेट

अभियुक्त का विवरणः-
उदित उर्फ हिमाशु पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी ग्राम खानपुर थाना जानी जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश)

बरामद माल का विवरणः-
(1) मोटर साईकिल पंजीकरण संख्या यू0के0 13-8384 बुलेट अनुमानित मूल्य 85,000/- रुपये
(2) एक अदद गिटार अनुमानित मूल्य 12,000/- रुपये।

पुलिस टीम का विवरण
1 थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि महेश रावत
2 अपर उपनिरीक्षक जावेद अली थाना अगस्त्यमुनि (विवेचक)
3 मुख्य आरक्षी सन्तोष सिंह, थाना अगस्त्यमुनि
4 आरक्षी सतवीर शर्मा, थाना अगस्त्यमुनि
5 आरक्षी विनोद कुमार, थाना अगस्त्यमुनि
6 आरक्षी राकेश कुमार सिंह, साइबर सैल