बड़ी खबर-(उत्तराखंड) यहाँ इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal Udham Singh Nagar उत्तराखण्ड शासन, देहरादून सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 1958/Xxxi (15)G/24-74 (सा0) /2016 दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के अनुसार शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये गये अधिकार के तहत वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-(मीट प्रकरण) भाजपा नेताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग को सौंपा ज्ञापन

2025 में कार्यालय आदेश सं0 10359/ रा०सहा०-नौ (54) / 2022 दिनॉक 29 अगस्त, 2025 से 03 स्थानीय अवकाश पूर्व में घोषित किये जा चुके है, जिसमे से 01 स्थानीय अवकाश दिनाँक 01 अक्टूबर, 2025 दशहरा (महानवमी) को शासन द्वारा जारी अधिसूचना संख्या 1373/XXXİ (15)G/24-74 (सा0) /2016 दिनांक 30 सितम्बर, 2025 से सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत उपचुनाव की तारीखें तय, जानें पूरी प्रक्रिया

उपरोक्तानुसार शासन द्वारा दिनाँक 01 अक्टूबर, 2025 दशहरा (महानवमी) का सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के फलस्वरूप अवशेष 01 स्थानीय अवकाश को निम्नानुसार घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  संदिग्ध परिस्थितियों में  मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगे राज
Ad_RCHMCT