रामनगर मे कच्ची शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2500 किलोग्राम लाहन नष्ट, 100 लीटर शराब बरामद

ख़बर शेयर करें -


Corbetthalchal रामनगर (नैनीताल)
उत्तराखंड आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज क्षेत्र-03 रामनगर, नैनीताल में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में की गई।


कार्रवाई के दौरान मालधन और तुमड़िया डैम के किनारे अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। साथ ही संदिग्ध घरों पर दबिश दी गई, जहां अवैध कच्ची शराब के भंडारण और बिक्री की पुष्टि हुई।
दबिश के दौरान मौके से श्री कुंदन पुत्र श्री रेशम सिंह, निवासी तुमड़िया डैम के कब्जे से लगभग तीन रबर ट्यूब बरामद की गईं, जिनमें कुल लगभग 100 लीटर कच्ची अवैध शराब भरी हुई थी। इसके अतिरिक्त लगभग 2500 किलोग्राम लाहन (शराब बनाने का कच्चा पदार्थ) को मौके पर नष्ट किया गया। टीम ने अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सभी उपकरणों को भी नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले की सात तहसीलों में अमीनो के तबादले


इस संबंध में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ कर अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है, जिससे अवैध शराब तस्करी में संलिप्त गिरोहों का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर की चर्चा


इस कार्रवाई में सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) श्री हरीश जोशी, आबकारी निरीक्षक श्री उमेश पाल, रामनगर के अन्य आबकारी कर्मी भी उपस्थित रहे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।

Ad_RCHMCT