नेकी की दीवार ने सामुदायिक मदद के संकल्प के साथ मनाया घिल्डियाल का जन्मदिन

ख़बर शेयर करें -

कल्पतरु वृक्षमित्र समिति के तत्वाधान में टीम “नेकी की दीवार” ने संस्थापक तारा चन्द्र घिल्डियाल के  जन्मदिन पर शिक्षा,स्वास्थ्य तथा समाज कार्य में सामुदायिक मदद के संकल्प को दोहराया।

इस अवसर पर  कोसी बायो डायवरसिटी पार्क टेड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत 11 औषधीय पौधों को रोपित किया गया। इस्कॉन सोसायटी रामनगर के द्वारा हरे कृष्णा भजन  तथा कीर्तन का गायन भी हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर, भारी मात्रा में स्मैक बरामद


इस मौके पर रचनात्मक शिक्षण मंडल के नवेंदु मठपाल द्वारा तारा चन्द्र  घिल्डियाल को वीरेन डंगवाल का कविता संग्रह “इसी दुनिया में” भेंट कर बधाई दी।जम्मू से आए थियेटर एक्टिविस्ट लकी गुप्ता जी द्वारा दिखाया गया नाटक “मां मुझे भी टैगोर बना दे” विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आरटीओ सत्यापन कर चुके ऑटो चालकों का पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप


इस अवसर पर अतुल मेहरोत्रा, बीएस डंगवाल, भुवन डंगवाल, संजीव गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह मेहरा,जगजीत सिंह सेठी,जयपाल सिंह रावत, पवन नैनवाल, कैलाश सत्यवली, मोहन चन्द्र बलोदी, सनोवर,वसीम अहमद, बलविंदर सिंह,पुष्कर चन्द्र,रजत शर्मा,कुणाल प्रभु,सौरभ प्रभु,कल्पतरु गौरांग प्रभु,श्री मधुहा हरी दास प्रभु,रिया काण्डपाल, यशिका,तरुण प्रभु आदि उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali