शर्मनाक- चौकी प्रभारी पर महिला फरियादी से दुष्कर्म का आरोप,सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी दून में चौकी प्रभारी पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है। इस मामले में आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही आरोपी दरोगा के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसएसपी के अनुसार, एक महिला ने राजपुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। देहरादून स्थित उसके घर में एक साल पहले चोरी हो गई थी। उस समय मनोज भट्ट कुठालगेट चौकी इंचार्ज थे। पुलिस जांच के दौरान भट्ट और महिला के बीच दोस्ती हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप, वीडियो में देखें कार्रवाई

आरोप है कि तब दारोगा ने खुद को अविवाहित बताया था। इसके बाद आरोपी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए। वो उसे कई बार अपने किराये के फ्लैट पर भी ले गया। महिला भट्ट के साथ नैनीताल भी गई थी। इस बीच, भट्ट की पत्नी को शक हो गया। बाद में दरोगा की पत्नी ने उक्त महिला को भट्ट के शादीशुदा होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  शासन ने इस अफसर को सौंपी ऊधमसिंह नगर जिले की कमान

आरोप है कि मामला खुलने के बाद दारोगा ने महिला को सरकारी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। दारोगा वर्तमान में मयूर विहार चौकी का इंचार्ज था। पीड़ित महिला कनाडा में पढ़ी-लिखी है और उसका पति कनाडा में नौकरी करता है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali