यहां वाहन शोरूम में चोरों का धावा, लाखों की नगदी से भरे गल्ला उड़ाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। देर रात चोरों ने रामपुर रोड स्थित एक वाहन शोरूम को अपना निशाना बनाया है। चोर शोरूम से लाखों की नगदी भरा गल्ला ले उड़े हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई है।

जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित महेंद्रा कार शोरूम में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। रविवार प्रातः जब कर्मचारी शोरूम पहुंचे तो अंदर का नजारा देख हक्के-बक्के रह गए। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था और गल्ला गायब था। इतना ही नहीं शोरूम के पीछे की दीवार टूटी हुई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। शोरूम संचालक गोलू अग्रवाल ने बताया कि गल्ले में करीब 40 लाख रूपये की नगदी रखी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  बोतल में पैट्रोल नहीं दिया तो युवकों ने कर्मचारी से कर दी मारपीट

इतना ही नहीं घटना के समय शोरूम के मुख्य गेट पर गार्ड तैनात थे। चोरों ने घटना को इतनी इत्मीनान से अंजाम दिया कि गार्डों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिसमें तीन चोर रात के समय शोरूम में घुसते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ले रही हैं। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali