हल्द्वानी। एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. संतराम शर्मा को 27वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान स्वतंत्रता आंदोलन में उनके द्वारा दिए गए योगदान को भी याद किया गया।
फतेहपुर स्थित एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांधी आश्रम परिसर में में आयोजित कार्यक्रम में पं. संतराम शर्मा की धर्मपत्नी विनय शर्मा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि आजादी के आंदोलन में पं. संतराम शर्मा ने कई यातनाएं झेली और उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था।
उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शांति पाठ, भजन व देश भक्ति से ओत प्रोत गीत भी प्रस्तुत किए। श्रद्धांजलि सभा में स्कूल प्रबंधक दिवास शर्मा, प्रतिष्ठा शर्मा, राजेश बोरा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।