उत्तराखंडः कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के संकेत, अलर्ट में प्रशासन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। राज्य के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रिटिशकालीन 62 नालों पर शिकंजा कसने की तैयारी, अतिक्रमणकारियों की बनेगी सूची

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अवैध मदरसों का बड़ा खुलासा, 17  किए गए सील

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन स्थितियों को देखते हुए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू, धार्मिक भेष में ठगों पर कसेगा शिकंजा

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़ी सरकारी चेतावनियों का पालन करें और खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में सावधानी बरतें। वहीं, प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है।

Ad_RCHMCT