उत्तराखंड- भाई ने बहन की कर दी निर्मम हत्या, प्रेम संबंध से था नाराज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रूड़की में बहन के प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से नाराज भाई ने उसकी चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलौर कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा निवासी शाईस्ता उर्फ फिजा (24) का अपने पड़ोस में ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी परिवार वालों को हो गई थी। परिजनों ने उसकी प्रेमी से बातचीत पर रोक लगा दी थी। रविवार की शाम, जब युवती की मां रिश्तेदारी में किसी काम से गई थी, घर में उसकी दो बहनें और एक भाई था।

यह भी पढ़ें 👉  सभी जिलों से मांगा 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा, सीएस ने मांगी रिपोर्ट

रात को फिजा चोरी-छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी। जब छोटे भाई अमन ने इसे पकड़ा, तो नाराज अमन ने चाकू से बहन की गला काटकर हत्या कर दी। अमन ने घटना के बाद घर में मौजूद अपने भाई-बहनों से किसी को भी घटना के बारे में न बताने की धमकी दी। फिर उसने मोबाइल पर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी निवासी युवती का लालकुआं के होटल में शव मिला, सनसनी

सोमवार की सुबह, जब मां घर पहुंची और बेटी का शव देखा, तो उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा बंद कर लिया। पड़ोसियों ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार मौके पर पहुंचे और हत्या की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-विजयदशमी त्योहार के अवसर पर  रुद्रपुर शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था (नो एंट्री),पढ़े

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।