उत्तराखंड परिवहन निगम ने प्रयागराज के लिए वॉल्वो बस सेवा की फिर से की शुरुआत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड परिवहन निगम ने महाकुंभ के बढ़ते यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के लिए एक नई वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत की है। यह बस सेवा हल्द्वानी से प्रयागराज के बीच प्रतिदिन सायं 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:30 बजे प्रयागराज से हल्द्वानी वापस लौटेगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में दो ट्रकों की भिड़ंत, आग में झुलसकर चालक की मौत

उत्तराखंड परिवहन निगम का यह कदम यात्रियों को अधिक सुविधा और आराम प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जिससे महाकुंभ की भीड़ के दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस सेवा के माध्यम से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आवासीय भवनों में लगी भीषण आग, फायर सर्विस ने दिखाई तत्परता

प्रयागराज की टिकट बुकिंग के लिए यात्री उत्तराखंड परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.utc.gov.in.online.com पर जा सकते हैं। इसके अलावा, हल्द्वानी बस स्टेशन पर टोल फ्री नंबर 05946-250143 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड परिवहन निगम की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रियों का आभार व्यक्त किया गया है, और निगम ने हमेशा अपनी सेवाओं में तत्परता बनाए रखने का आश्वासन दिया है।