Uttrakhand weather-आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज बारिश, आंधी का येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

Weather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Uttrakhand weather- राज्य मे बदले मौसम के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस जिले की सात तहसीलों में अमीनो के तबादले

मौसम पूर्वानुमानः उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा/ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।

मौसम चेतावनीः

राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव दौर । झोकेदार हवाएँ (40-50 कि.मी./घंटा) चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद चंपावत: पूर्णागिरि मार्ग पर जलस्तर बढ़ने से फँसे चार हजार श्रद्धालुओं का SDRF ने किया सफल रेस्क्यू, Video

राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । झोकेदार हवाएँ (40-50 कि.मी./घंटा) चलने की संभावना है।

देहरादून मौसम पूर्वानुमानः आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के एक से दो दौर । गरज के साथ बिजली चमकने । झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C व 20°C के लगभग रहने की संभावना है।

Ad_RCHMCT