Corbetthalchalदेहरादून:राज्य मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे कैबिनेट बैठक आज बुधवार को होने जा रही है।
जिसमें कई राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं मे भी निर्णय लिया जा सकता है।
वहीं हरिद्वार को छोड़कर राज्य के शेष 12 जिलों में मुखिया विहीन चल रही त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर धामी कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
पंचायतों में प्रशासक कार्यकाल एक वर्ष तक करने के दृष्टिगत पंचायती राज अधिनियम में संशोधन अध्यादेश को राजभवन ने विधायी विभाग को वापस लौटा दिया था। ऐसे में सरकार अब या तो तत्काल पंचायत चुनाव कराने अथवा पंचायती राज अधिनियम में संशोधन के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर निर्णय ले सकती है।
वहीं राज्य की अन्य भी योजनाओं में कैबिनेट की मुहर लग सकती है।


