बड़ी खबर-शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे दो चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज, एल्कोमीटर चेकिंग से आये पकड़ में

ख़बर शेयर करें -

शराब के नशे में वाहन दौड़ा रहे दो चालकों को धौलछीना पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

एल्कोमीटर चेकिंग से आये पकड़ में

देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण,सुदृढ़ कानून/ सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु सीओ व समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनावः बगावत पर अडिग इतने नेता भाजपा से निष्कासित

दिनांक 04/12/2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी द्वारा पुलिस टीम के साथ बाड़ेछीना तिराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पहला मामला-
दौराने चैकिंग बाड़ेछीना से धौलछीना की ओर जा रहे वाहन सं0- UK01-TA-3556 मैक्स का चालक अनिल कुमार निवासी खास तिलाड़ी जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।  वाहन में सवार 08 यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गन्तव्य को भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एबीडीओ के वाहन ने तीन किशोरियों को रौंदा, एक की मौत

दूसरा मामला-
वाहन सं0- UK06-AB-8756 का चालक मुकेश कुमार निवासी सितारंगज वार्ड नं0- 03 जनपद उधमसिंहनगर शराब के नशे मे वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। 
चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।