🚨नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने रोहतक, हरियाणा से किया गिरफ्तार,
🔷अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक युवती को किया बरामद,
🔶अभियुक्त 03 माह से लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को कर रहा था गुमराह,
कोतवाली डोईवाला
दिनांक 16/10/2024 को थाना डोईवाला पर डोईवाला निवासी एक महिला ने दिनांक 15/01/2024 को अज्ञात अभियुक्त द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री उम्र -17 वर्ष को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 -305/24 धारा – 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया साथ ही नाबालिक युवती के दोस्तों व अन्य परिचितों से जानकारी की गई तो राजन साहनी नाम के युवक द्वारा वादी की नाबलिग पुत्री का अपहरण किया जाना प्रकाश मे आया।
पुलिस टीम द्वारा अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की तलाश मे लगातार उसके सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गयी, पर अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाने बदल रहा था। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 17/01/2025 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम खरावड़, जिला रोहतक, हरियाणा से नाबालिक युवती का अपहरण करने वाले अभियुक्त राजन साहनी पुत्र स्व0 किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून को गिरफ्तार करते हुए उस के कब्जे से वादी की नाबालिग पुत्री को बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिक युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की बात बताई गई, जिस पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा – 96/64(2)(M) BNS एवं 5(J)(II)/5L/6 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी।
UttarakhandPolice UKPoliceStrikeOnCrime Crime


