बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी की इस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key), यहाँ करें चेक

ख़बर शेयर करें -

Ukpsc corbetthalchal.in
एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि 12 जनवरी, 2025 को आयोजित उत्तराखण्ड शासन के गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र एप्टीट्यूड (वस्तुनिष्ठ प्रकार) को आयोजित की गयी थी। पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक

सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान एवं मैन्टल इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन से संबंधित औपबंधिक उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) विज्ञप्ति सं०-70, दिनांक 20 जनवरी, 2025 द्वारा आयोग की बेवसाइट पर प्रसारित करते हुये अभ्यर्थियों से किसी प्रश्न अथवा उत्तर विकल्प के संबंध में आपतियां प्राप्त की गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस को बड़ी सफलताः 5 साल से फरार पांच हजार का ईनामी गिरफ्तार

अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार किया गया तथा विषय विशेषज्ञों के परामर्श के क्रम में ना० आयोग द्वारा औपबंधिक उत्तर कुंजी में संशोधन किया गया है। संशोधित उत्तर कुंजी (Amended Answer Key) को आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  होली के दिन कई राज्यों में भूकंप के झटके, लोग सहमे

अभ्यर्थी संशोधित उत्तर कुंजी के सापेक्ष यदि कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो इस संबंध में आयोग की बेवसाइट पर प्रकाशित विस्तृत विज्ञप्ति पत्रांक 85/71/उ.कु.प्रसा. / उपनिरीक्षक (ना०पु/अभि०) परीक्षा-2024/गोपन-3/2024-25 दिनांक 28 फरवरी, 2025 का अवलोकन अवश्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर सिंचाई नहर में सीवेज पानी छोड़े जाने की शिकायत पर एसडीएम राहुल शाह के निर्देश पर रिजॉर्टो का औचक निरीक्षण, मिले प्रमाण, मामला दर्ज