बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय परीक्षा के लिए जारी की विज्ञप्ति

ख़बर शेयर करें -

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय

अधिकारी परीक्षा-2024

उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत पुलिस कार्यालय सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी टा०फो० रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर ने अपने पत्र संख्या- भ-20/2024 के माध्यम से सूचित किया है कि भर्ती केन्द्र 46वीं वाहिनी पीएसी टा०फो० रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर में निम्नलिखित विवरणानुसार आवश्यक प्रमाण-पत्र सहित शारीरिक नाप-जोखा / शारीरिक दक्षता परीक्षा कराये जाने के संबंध में निम्नलिखित दिनांक को प्रतिभाग कर सकते है-

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में ग्रामीण का खून से सना शव मिलने से सनसनी

नोट-

1- क्रमांक 01 एवं 02 (1) पर अंकित अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर आयेगें।

2- क्रमांक 02 (2) पर अंकित अभ्यर्थियों को छूट सम्बन्धी प्रमाण पत्र (पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र/अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र) साथ लेकर आना आवश्यक होगा। 3- क्रमांक 03, 04 एवं 05 पर अंकित अभ्यर्थियों को फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं 02 फोटो साथ लेकर आना आवश्यक है बिना फिटनेस प्रमाण-पत्र के परीक्षा में सम्मिलित नही होने दिया जायेगा। यदि यह छूट की श्रेणी में आते हो, तो उन्हें छूट संबंधी प्रमाण-पत्र (पर्वतीय निवास प्रमाण पत्र/अनुसूचित जनजाति प्रमाण) लाना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा पिकअप, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर

अतः अभ्यर्थी उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केन्द्र-48वीं वाहिनी पीएसी टा० फो० रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर में शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित दिनांक को उपस्थित होना सुनिश्चित करें।