उत्तराखंड- खेत की मेढ़ को लेकर खूनी संघर्ष, एक की हत्या, तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार के रुड़की में आमखेड़ी गांव में खेत की मेढ़ को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें 👉  व्यापारी की पत्नी को परेशान करने वाले युवक की  पिटाई, लोगों ने दौड़ाया

मंगलवार की सुबह सुंदर पक्ष के लोग खेत पर गए थे, तभी दूसरे पक्ष ने उनके साथ विवाद शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि जब विवाद के बाद मामला शांत हुआ, तब दूसरे पक्ष ने सुंदर पक्ष पर अचानक हमला कर दिया। 

हमले में आजाद, सुंदर, सेवाराम उर्फ शिवाजी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। परिजनों ने चारों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। सेवाराम और सुंदर की हालत गंभीर बनी हुई है, इसलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-विजयदशमी त्योहार के अवसर पर  रुद्रपुर शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था (नो एंट्री),पढ़े

पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।