उत्तराखंड परिवहन निगम में 130 नई बसों का इजाफा, सीएम धामी ने किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में आज 130 नई बसें शामिल की गईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आईएसबीटी में इन बसों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नई बसों के संचालन से पहाड़ों के दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 11 उग्रवादी ढेर, दो सीआरपीएफ जवान घायल

सीएम धामी ने राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों को अब अपने राज्य पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य कर 33 प्रतिशत बढ़ा है और 14 स्थानों पर नए बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही राज्य में इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने निगम के सभी कार्मिकों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। अंत में, उन्होंने प्रदेश की जनता से सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल की अपील की, ताकि यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali