रामनगर मे रंगभरी एकादशी पर निकला श्री राधा कृष्ण जी का डोला

ख़बर शेयर करें -

आज रामनगर की सबसे प्राचीन बड़ी होली का नव युवक समिति होलिका कमेटी द्वारा होली की झंडा शोभायात्रा होली चौक कोसी रोड से निकली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) यहाँ शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से बाध्य प्रतीक्षा पर रखे गए

जिसमें झंडे का पूजन अर्चन कर झंडे को राधा कृष्ण के फूलों से सजे डोले के साथ नगर भृमण कराया गया जिसमें भारी संख्या होलियारों ने उपस्थित होकर होली का उत्सव मनाया तथा डोले से गुलाल का प्रसाद प्राप्त किया।रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हड़कंप, पति-पत्नी के विवाद में महिला की मौत

समिति द्वारा बताया गया कि आज झंडा स्थापना के बाद होली का पूजन 13 मार्च गुरुवार को तथा 14 मार्च शुक्रवार को रंग खेला जायेगा।

Ad_RCHMCT