आज रामनगर की सबसे प्राचीन बड़ी होली का नव युवक समिति होलिका कमेटी द्वारा होली की झंडा शोभायात्रा होली चौक कोसी रोड से निकली गयी।
जिसमें झंडे का पूजन अर्चन कर झंडे को राधा कृष्ण के फूलों से सजे डोले के साथ नगर भृमण कराया गया जिसमें भारी संख्या होलियारों ने उपस्थित होकर होली का उत्सव मनाया तथा डोले से गुलाल का प्रसाद प्राप्त किया।रामनगर
समिति द्वारा बताया गया कि आज झंडा स्थापना के बाद होली का पूजन 13 मार्च गुरुवार को तथा 14 मार्च शुक्रवार को रंग खेला जायेगा।


