रामनगर मे रंगभरी एकादशी पर निकला श्री राधा कृष्ण जी का डोला

ख़बर शेयर करें -

आज रामनगर की सबसे प्राचीन बड़ी होली का नव युवक समिति होलिका कमेटी द्वारा होली की झंडा शोभायात्रा होली चौक कोसी रोड से निकली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-(बड़ी खबर) उत्तराखण्ड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कल रामनगर मे जनसेवा थीम के अन्तर्गत बहुउददेशीय शिविर का होगा आयोजन

जिसमें झंडे का पूजन अर्चन कर झंडे को राधा कृष्ण के फूलों से सजे डोले के साथ नगर भृमण कराया गया जिसमें भारी संख्या होलियारों ने उपस्थित होकर होली का उत्सव मनाया तथा डोले से गुलाल का प्रसाद प्राप्त किया।रामनगर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम में तीन साल की उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

समिति द्वारा बताया गया कि आज झंडा स्थापना के बाद होली का पूजन 13 मार्च गुरुवार को तथा 14 मार्च शुक्रवार को रंग खेला जायेगा।