घर में हुई कहासुनी, आवेश में आए युवक ने गटक लिया विषाक्त, मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी उपचार के दौरान एसटीएच में मौत हो गई।

बताया जाता है कि जगदीशपुर, दिनेशपुर निवासी 30 वर्षीय कपिल मंडल पुत्र दिनेश मंडल की किसी बात को लेकर परिवारजनों से कहासुनी हो गई। इससे वह इतना क्षुब्ध हो गया कि उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे नजदीकि अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने पीएम मोदी से मोहान-भतरोंजखान-भिकियासैंण-देघाट-’खैरना-रानीखेत-भतरोंजखान सहित इन मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का किया अनुरोध

जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस पर उसे डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।