पर्यटन सीजन/वीकेंड / ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल

ख़बर शेयर करें -

पर्यटन सीजन/वीकेंड / ईद पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान जनपद-नैनीताल

नोट-यह डायवर्जन प्लान दिनांक 06.06.2025 से 08.06.2025 तक समय प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

◼️बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️रूद्रपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पंतनगर तिराहा रुद्रपुर (दिनेशपुर मोड) से NH-109 नया हाईवे होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर मे गर्लफ्रेंड के विवाद में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी सहित छह दबोचे गए

◼️रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी नैनीताल तिराहा से मंगोली होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

◼️इस अवधि के दौरान समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन समय प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक  प्रतिबंधित रहेगा। यातायात सामान्य होने पर भारी वाहनों के आवागमन पर ढील दी जाएगी।

◼️पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को समय प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा। जो भारी वाहन शहर की ओर आ जाते है उन्हें नंबर 01 बैंड से पीछे रोड के बांई ओर व  पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अन्दर पार्क किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार – लैपटॉप, मोबाइल, फर्जी बैंक खाते और भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण बरामद

◼️काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक होने पर समय सायं 03:00 बजे बाद नैनीताल और भवाली से मस्जिद तिराहा से मैदानी को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन नंबर 01 बैड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए वाया कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली समस्त रोडवेज व केमू की बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट से आयेंगे।

नोट 1. समस्त थाना / चौकी अपने-अपने क्षेत्र में वाहनों ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने हेतु डायवर्जन स्थलों पर समय से वाहनों के डायवर्जन हेतु ड्यूटी लगायेंगे और डायवर्जन प्लान के अनुसार वाहनों को डायवर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर के हर्ष पांडे ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा पास कर बढ़ाया नगर का मान

2. रामपुर रोड, बरेली रोड, चोरगलिया रोड, कालाढूंगी रोड से ईद मनाने हेतु पर्वतीय क्षेत्र (नैनीताल, भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर) को जाने वाले समस्त दोपहिया वाहनों को दिनांक- 06.06.2025 से 08.06.2025 तक विभिन्न चैकिंग प्वाइंटों – टांडा बैरियर, बेलबाबा,नारीमन तिराहा, भीमताल मोड़ व कालाढूंगी में नैनीताल तिराहा पर रोककर वापस किया जायेगा। समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में दोपहिया वाहनों को चेक कराएंगे, जिससे उक्त क्षेत्र में आने वाले दोपहिया वाहन नैनीताल भीमताल की ओर ना जा सकें।

Ad_RCHMCT