उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदला, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal weather देहरादून:- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) निजी वाहन में विधायक लिख बोर्ड, बजा रहे थे हूटर……….वाहन सवार युवकों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी की चालानी कार्यवाही

चेतावनी:
मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान जताया है। पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र से अति तीव्र वर्षा और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मैदानी जिलों में भी इसी तरह की गतिविधियाँ देखी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची धाम मेले की तैयारियों का कुमाऊं कमिश्नर व पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा

देहरादून का मौसम
राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज-चमक और झोकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Ad_RCHMCT