Corbetthalchal देहरादून
उत्तराखंड में ड्रग्स के खिलाफ चल रहे “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से करीब 54 लाख रुपए की 163 ग्राम स्मैक और 63,490 रुपए नगद बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीष सिंघल, निवासी 62-सी, रेस कोर्स, नई बस्ती, देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी पहले भी NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है और पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक बरेली (उत्तर प्रदेश) से लाता था और स्थानीय युवाओं को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता था।
एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ राज्य भर में सख्त कार्रवाई जारी है और जनता से अपील की गई है कि नशे से दूर रहें और किसी भी नशा तस्कर की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या एसटीएफ को दें।
एसटीएफ संपर्क नंबर:
0135-2656202, 9412029536
संयुक्त कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:
• निरीक्षक विपिन बहुगुणा
• उपनिरीक्षक प्रवीण पुंडीर
• महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल
• मुख्य आरक्षी: मनमोहन, देवेंद्र ममगाईं, बृजमोहन
• कांस्टेबल: दीपक चंदोला, दीपक नेगी, रामचंद्र सिंह, अमीर हुसैन
नशा मुक्त उत्तराखंड की दिशा में यह एक और अहम कदम माना जा रहा है।


