सांसद के नाम पर फ्रॉड, लिंकडिन पर फर्जी ऑफर का खुलासा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में सांसद नरेश बंसल के नाम का दुरुपयोग करते हुए लिंकडिन पर फर्जी इंटर्नशिप पेज बनाकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। 

बताया जा रहा है कि ठग इस पेज के जरिए लोगों को 15 अगस्त को संसद भवन भ्रमण और 26 जनवरी की परेड के टिकट दिलाने का झांसा दे रहे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) आज धामी कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

 शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि लिंकडिन पर बने फर्जी इंटर्नशिप पेज के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के संदिग्ध ऑफर या लिंक से सावधान रहने की अपील की है।

Ad_RCHMCT