दुःखदः पिकप वाहन से नियंत्रण खो बैठा चालक, खाई में गिरने से तीन लोगों की गई जान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले के कपकोट में एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँची एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके 02-सीए-0842 मंगलवार दोपहर बाद राशन लेकर भराड़ी से खलझूनी जा रहा था। इस बीच पतियासार के ढक्यूला के पास चालक व वाहन स्वामी सूपी निवासी बलराम (40) पुत्र किशन राम वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इससे वाहन 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक समेत गोविंद सिंह (45) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सूपी और संजय कुमार (25) पुत्र हुकुम राम निवासी रिखाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-यहाँ दो बहनों के शव मिलने से हड़कंप,जाँच मे जुटी पुलिस

इस हादसे की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग को दी। इस पर पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला। साथ ही पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।