दुःखद- चारा पत्ती काटने के दौरान महिला को लगा करंट, मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के रूद्रप्रयाग जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घौलतीर में चारा पत्ती लेने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला विद्युत करंट की चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाकमौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने महिला का शव बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएनजी कार में आग से मचा हड़कंप, दमकल की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट देहरादून के अनुसार शनिवार को फायर स्टेशन रतूड़ा द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि धौलतीर में एक महिला चारा काटने हेतु पेड़ पर चढ़ी हुई थी। जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी है। उनका शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः सीएम धामी मंत्रिमंडल की बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

सूचना प्राप्त होते ही उप निरीक्षक भगत सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणो के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। महिला की पहचान पूजा देवी पत्नी राकेश सिंह निवासी धौलतीर रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।