एसडीएम रामनगर राजस्व,सिंचाई और पुलिस के साथ मिलकर राफ्ट के माध्यम से पहुंचे आपदा प्रभावित चुकुम गांव,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

डीएम के निर्देशों के क्रम एसडीएम रामनगर ने राजस्व,सिंचाई और पुलिस के साथ मिलकर आपदा प्रभावित चुकुम गांव का जायजा लिया।

एसडीएम रामनगर राहुल शाह ने बताया कि चुकुम गांव में निवासरत 90 परिवारों के लिए राहत सामग्री राशन किट तैयार  है , अधिक जल स्तर होने एवम किट का नदी में बह जाने के खतरे के दृष्टिगत आज किट वितरित नहीं हो पाई है , रविवार सुबह जल स्तर कम होने पर किट को गांव पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । माह सितंबर एवम दिसंबर का राशन भी कल राफ्ट के माध्यम से  गांव पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा । साथ ही रविवार को  पुनः टीम के द्वारा चुकूम गांव का भ्रमण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रस्तावित कैंची बाईपास मार्ग की केंद्रीय राज्यमंत्री ने की समीक्षा, दिए ये निर्देश

बीते 2 दिनों की अत्याधिक वर्षा से चुकूम गांव में 12-15 बीघा कृषि भूमि का भू कटाव हुआ है। शुक्रवार की रात कोसी नदी के जल स्तर बढ़ने से नदी तट  से लगे 3 आवासीय भवन  पूर्ण रूप से और मुख्य सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त  है ।वर्तमान में विद्युत आपूर्ति सुचारू हैं , दक्षिण छोर के अंतिम तोक में पोल क्षतिग्रस्त होने से कुछ घरों में विद्युत आपूर्ति नही हो पाई है ।  स्रोत से एवम हैंडपंप से पेयजल आपूर्ति सुचारू है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां घर में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा

वर्तमान में गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार होना नहीं पाया गया , रविवार को  जल स्तर कम होने पर चिकित्सा टीम भी गांव जाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल हुआ किसान की समस्या का समाधान

सिंचाई विभाग के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को आंशिक क्षति होना पाया गया , जिस क्षेत्र में स्पर बनाए गए हैं वहां भू कटाव कम हुआ है।