Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन दस जिलों मे  तीव्र बौछार की संभावना,पढ़िये मौसम अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather
Uttrakhand weather-राज्य में  इस समय हर इलाके मे हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है जिससे गर्मी भी कुछ कम हुई है वहीं राज्य मे चल रही बारिश के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने फिर कुछ समय बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से की लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार

मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के हरिद्वार,देहरादून,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली,पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।जिसका येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉   सैक्स रैकेट का खुलासाः पुलिस ने होटल में मारा छापा, छह गिरफ्तार

वहीं गुरुवार को तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रात्रि 8:30 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के हरिद्वार,देहरादून,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली,पौड़ी,चंपावत और नैनीताल  जिलों मे तीन घंटे कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा/वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है।वहीं येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव

शेष जनपदों मे गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की से हल्की वर्षा की संभावना है।